नैनीताल। साल के अंतिम दिन यानी थर्टी फर्स्ट में शुक्रवार को देश के विभिन्न शहरों से पर्यटकों का सैलाब नैनीताल में उमड़ पड़ा। हालत यह थी कि दोपहर तक नगर के सभी छोटे-बड़े होटल पर्यटकों से पैक हो गए थे उसके बाद कई पर्यटकों ने समीपवर्ती अन्य शहरों में शरण ली। दूसरी ओर पर्यटकों ने दिनभर नगर में खूब मौज मस्ती की। पर्यटकों की आवाजाही बढऩे की वजह से पर्यटन कारोबार से जुड़े सभी कारोबारी सुबह से लेकर देर रात तक काफी व्यस्त नजर आए। पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार का आनंद लेने के साथ ही दर्शनीय स्थलों के दीदार किए। प्रमुख दर्शनीय स्थलों मेें से एक चिडिय़ाघर मेें कुल 1086 पर्यटक पहुंचे जिसमें 142 बच्चे तथा 944 वयस्क शामिल थे। इसके अलावा शाम को पांच बजे तक कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केव गार्डन के 650 पर्यटक दीदार कर चुके थे वहीं निगम की ओर से संचालित केबिल कार का 700 पर्यटकों ने आनंद लिया। इसी क्रम में वाटर फाल में 700 जबकि हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 131 पर्यटक पहुंचे। इसके अलावा दोपहर तक साफ मौसम के बीच स्नोव्यू तथा हिमालय दर्शन के साथ ही टिफिनटॉप क्षेत्रों से हिमालय की हिमांच्छादित चोटियों के दिलकश नजारे को न केवल निहारा बल्कि अपने कैमरों में भी कैद किया। पर्यटकों ने हिमालय दर्शन क्षेत्र में पड़ी बर्फ के साथ भी मौज मस्ती तथा फोटोग्राफी की। इसके साथ ही पर्यटक हनुमानगढ़ी, बारापत्थर, मौस गार्डन, खुर्पाताल, लवर्स प्वाइंट समेत अन्य दर्शनीय स्थलों के दीदार को पहुंचे।
वहीं थर्टी फर्स्ट मनाने देशभर से पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचने लगा है। सुबह से नैनीताल शहर में करीब 3000 से अधिक पर्यटकों ने प्रवेश किया पर्यटकों के आने से मल्लीताल की सभी पार्किंग पूरी तरह से फुल रही। जिसके बाद पुलिस के द्वारा नैनीताल आ रहे पर्यटकों के वाहनो को रूसी बाईपास पर रोका और पर्यटकों को सटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में भेजा गया।
शहर की सभी पर्किंग रही फुल
डीएसए पार्किंग, मेट्रोपोल, सूखा ताल, बीडी पांडे पार्किंग, अंडा मार्केट व फांसी गधेरा कि कार पार्किंग सुबह से पूरी तरह फुल रही।