नैनीताल विधानसभा में 28 जनवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया :- रिटर्निंग ऑफिसर

Spread the love

नैनीताल। 58 विधानसभा अनुसूचित जाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नैनीताल के रिटर्निंग ऑफिसर/संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि विधानसभा के सदस्यों का निर्वाचन के क्रम में नामनिर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार कार्यालय से अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 28 जनवरी 2022 से 11 बजे से 3 बजे के बीच न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट कार्यालय नैनीताल में परिदत्त किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामनिर्देशन पत्र के प्रारूप उक्त स्थान और समय पर प्राप्त किये जा सकेंगे। नामनिर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए परगना मजिस्ट्रेट कार्यालय नैनीताल में 29 जनवरी 2022 को 11 बजे लिये जायेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो व विनिर्दिष्ट ऑफिसर में से किसी को उसके कार्यालय में 31 जनवरी 2022 को 03 बजे के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 14 फरवरी 2022 को 8 बजे 6 बजे के बीच मतदान होगा।

error: Content is protected !!