नैनीताल : कुविवि को कल आयोजित किया जाएगा 17 वां दीक्षांत समारोह, तैयारियों को लेकर हुआ पूर्वाभ्यास

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विवि का 17वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को होगा। समारोह को लेकर गुरुवार को डीएसबी परिसर में शैक्षिक शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. एनके जोशी ने तैयारियों का जायजा लिया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विशिष्ट अतिथि के रुप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत शामिल होंगे। इसके अलावा कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह भी आयोजन में शामिल होंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक सरिता आर्या को आमंत्रित किया गया है।
डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गठित की गई 25 समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुलसचिव दिनेश चंद्रा के नेतृत्व में वरिष्ठ प्राध्यापकों के दल ने पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान मेडल के लिए प्रस्तावित मेधावियों ने भी रिहर्सल की। कार्यक्रम के संयोजक परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दीक्षांत से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!