नैनीताल। नगर की मॉलरोड में एक बच्चे को बचाने कारण डिलीवरी बॉय की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। इस दौरान बाइक सवार डिलीवरी बॉय गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको राहगीरों द्वारा अस्पताल लाया गया।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल निवासी डिलीवरी बॉय राजीव लोअर मॉल रोड से अपनी बाइक से मल्लीताल की तरफ़ जा रहा था कि तभी अचानक शिला होटल के समीप से एक बच्चा अपर मॉल रोड से लोअर मॉल रोड में कूद आया। बच्चे को बचाने के लिए डिलीवरी बॉय ने एकदम ब्रेक मारा। लेकिन उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई और सड़क पर जा गिरी इस दौरान डिलीवरी बॉय के सिर में चोट आ गई और वह घायल हो गया जिसको उपचार के लिए राहगीरो द्वारा बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।
डॉ. प्रखर गंगोला ने बताया कि युवक के युवक के सिर में चोट आई है। जिसको अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।