नैनीताल : तम्बाकू निषेध दिवस ! सीएमओ डॉ.भागीरथी जोशी ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को बताया , तंबाकू के सेवन से विश्वभर में 80 लाख से अधिक लोग मरते है

Spread the love

नैनीताल। एक मई से 31 मई तक चलाए गए तंबाकू निषेध माह के समापन कार्यक्रम व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान विधायक सरिता आर्या , सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी द्वारा संयुक्त रुप से उपस्थित होकर छात्रों व स्टाफ को तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलाई गई। नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा तल्लीताल बस स्टेशन से राजकीय इंटर कॉलेज तक रैली के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान विधायक सरिता आर्य द्वारा अपने संबोधन में कहा पूरी दुनिया में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरे को उजागर करना है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को बढ़ावा देता है और सरकारों को ऐसी नीतियों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता है। जो धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करती हैं।

WHO के मुताबिक, तंबाकू के सेवन से दुनियाभर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोग मरते हैं। किसी भी तरह के तंबाकू का सेवन करने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है और सांस की बीमारियों की गंभीरता बढ़ जाती है। तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, स्ट्रोक, और डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए कई अभियान, कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आओ गाँव चले, उत्तराखंड को तंबाकू से मुक्त करे अभियान जो एक महीना चलाया गया इसके तहत जनपद के 28 पंचायतों को तंबाकू मुक्त करने मे सफलता प्राप्त की गई।

इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. तरुण कुमार टम्टा, राजेन्द्र अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, नगर पालिका सभासद मनोज जोशी, जिला कर्यक्रम अधिकारी मदन महेरा, सोसल वर्कर हरेन्द्र कठायत, दीवान बिष्ट देवेंद्र सहित स्टाफ उपस्थित रहे

error: Content is protected !!