नैनीताल : नैनीताल घूमने आए पर्यटक की मौत , शव परिजनों के सुपुर्द किया

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक की घूमने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेसुध होकर जमीन पर जा गिरा। जिसको आनन फानन में परिजनों द्वारा उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जून गुरुवार को फरीदाबाद हरियाणा से एक परिवार घूमने के लिए नैनीताल पहुंचा था। जो कि नैनीताल के एक होटल में ठहरा हुआ था। वही शुक्रवार को पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार का लुफ्त उठाया, और जैसे वह नाव से उतरे तो 72 वर्षीय नन्द किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और तत्काल परिजनों द्वारा बुजुर्ग को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

इमरजेंसी में तैनात डॉ. प्रखर गंगोला ने बताया कि बुजुर्ग पहले से ही शुगर बीपी आदि का मरीज था। घूमने के दौरान बुजुर्ग बेहोश हो गया परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल लाया। जहा पर उपचार के दौरान 72 वर्षीय बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं बुजुर्ग के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

error: Content is protected !!