नैनीताल जिले में 100 साल की उम्र पूरे कर चुके 94 वोटर करेंगे मतदान, जानिए छः विधानसभाओं में कितने वोटर्स तय करेंगे विधायक प्रत्याशियों का भविष्य

Spread the love

नैनीताल। चुनाव आयोग के द्वारा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। नैनीताल जिले में 777335 मतदाता विधानसभा में विधायक चुनेंगे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची आधार पर नैनीताल जिले में पहली बार 1601, भीमताल में 1893 रामनगर में 2478 कालाढूंगी में 2200 हल्द्वानी में 1653, लालकुआं में 1597 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इसके अलावा जिले भर में 94 मतदाता 100 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। जिसमें नैनीताल में 6, भीमताल में 10, रामनगर में 22, कालाढूंगी में 27,हल्द्वानी में 16 जबकि लाल कुआं में 13 मतदाता है जिनकी उम्र 100 साल से अधिक हो चुकी है जो 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना विधायक चुनेंगे। इसके आलवा जिले में 403124 पुरुष 369777 महिला जबकि 11 ट्रांसजेंडर वोटर है। अगर सर्विस क्लास मतदाताओं की बात की जाए तो जिले में 5157 पुरुष 266 महिला वोटर है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिसके आधार पर आगामी 2022 के विधानसभा आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!