नैनीताल। बीते 26-27 मार्च को देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एशोसियेशन द्वारा दो दिवसीय चौथी मास्टर्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप हरिद्वार के भल्ला कॉलेज स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों से 35 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के करीब 250 मास्टर्स एथेलेटिक्स शामिल हुए। इस मास्टर्स प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के प्रथम अल्ट्रा धावकों में से एक नैनीताल के सुमित शाह ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पिछले साल की तरह फिर से दो स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है, वही अप्रैल-मई में चेन्नई (तमिलनाडु) नेशनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है। सुमित ने अपनी आयु वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान, 10,000 मीटर की दौड़ में 44 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान, 5000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बता दें कि सुमित पेशे से ट्रैवल एण्ड टूरिज़म से जुड़े एक इंटरनेशनल स्पोर्टिंग टूर स्पेशलिस्ट हैं। जिन्होंने 2007 में अफ्रीका के टी-ट्वेंटी विश्व कप, 2007 वेस्ट ईन्डीज विश्व कप, लन्दन टी ट्वेंटी, प्रथम आई पी एल, फार्मूला वन, बीजिंग ओलम्पिक्स जैसे अनेकों अंतराष्ट्रीय स्पोर्टिंग इवेन्ट्स हैंडल करे हैं। एक प्रकृति प्रेमी होने के साथ सुमित एक अच्छे नेचर एंड वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफर भी हैं और साथ-साथ एक वेल क्वालीफाईड पर्वतारोही और स्कीयर भी हैं। जिन्होंने बेसिक, एडवांस, सर्च एण्ड रेस्क्यू देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे निम, एचएम आई, जम्मू एंड कश्मीर से कोर्स किये हैं। वर्ष 2018 में आईटीबीपी दल के संग एक टैक्निकली कठिन माने जाने वाले पर्वत के सफल अभियान ‘एक्पिडिशन विजय’ दल के सदस्य भी रहे हैं। जिन्होनें उत्तर सिक्किम की 6 हजार मीटर ऊंचाई फतह किया। पहली बार विश्व में किसी दल ने चढ़ाई कर देश का नाम ऊंचा कर तिरंगा फैराया।
सुमित एक क्वालिफाईड माउन्ट्रेनर के साथ-साथ एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा एक क्वालीफाइड एथलेटिक्स प्री लेविल के कोच भी हैं। जो युवाओं को निरंतर निशुल्क, निःस्वार्थ, एथलेटिक्स की कोचिंग, ऐज ऐ मेन्टर ग्रूमिंग करते हुये आये हैं। और अपने साथ दिल्ली, मुम्बई, बंगलौर प्रतियोगिताओं में तक ले गये हैं।