नैनीताल। शिप्रा कल्याण समिति समाजसेवी संगठन हल्द्वानी ने नैनीताल जिले के भवाली देवी मंदिर के पास शिप्रा नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया। शिप्रा नदी पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था बीते कई वर्षों से शिप्रा कल्याण समिति समाजसेवी लोग यहां पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध करते हैं कि इस नदी को स्वच्छ बनाने के लिए इस मुहिम से अवश्य जुड़े।
स्वच्छता अभियान में हमारे साथ भागीदारी निभाएं जनहित पर यही एक आम नागरिक का कर्तव्य है स्वच्छ भारत रहेगा तो शिप्रा नदी भी स्वच्छ रहेगी यही हमारी मुहिम है यही समाजसेवी का लक्ष्य है। इस अभियान से जुड़ने के लिए जगदीश नेगी भवाली हेमंत गोनिया हल्द्वानी दिए गए नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकते है।
सुनील बोरा
संपादक