नैनीताल : सरोवर नगरी होली के रंगों से हुई सरोबार, पर्यटकों ने भी हर्षोल्लास के साथ मनाया रंगों का त्यौहार

Spread the love

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आस पास के क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली आज उत्साह व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। 15 वर्षो के बाद उत्तराखंड में रंगो के इस त्यौहार को दो दिन मनाया गया जहां तराई क्षेत्रों में त्यौहार 18 मार्च को मनाया गया तो वहीं कुमाऊं में छलड़ी यानी( होली)का त्योहार शनिवार 19 मार्च को मनाया। स्थानीय लोगों के साथ ही होली व वीकेंड पर छुट्टियां मनाने अन्य शहरों से नैनीताल पहुँचे पर्यटकों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खूब मौज मस्ती की। होली त्यौहार को सात नंबर, आयारापाटा, हंस निवास ,स्टोन ले कमापाउंड,तल्लीताल बाजार, मल्लीताल बाजार ,हरी नगर, लॉन्ग व्यू, सुख निवास, मनोरा, भवाली, बल्दियाखान समेत अन्य कुमाऊ के क्षेत्रों में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं लखनऊ से नैनीताल पहुँचे पर्यटकों ने बल्दियाखान के कूंण गांव पहुँच कर ग्रामीणों को रंग लगाकर होली की बधाई दी और जमकर मौज मस्ती की।

इधर नैनीताल में सुबह ऐतिहासिक गांधी चौक पर होल्यार एक दूसरे को रंग लगाने के लिए एकत्रित हुए , इस दौरान होल्यारों के द्वारा पारंपरिक होली” हो मुबारक मंजरी फूलों भरी ऐसी होली खेले जनाबे अली,” बुरासी के फूल को कुमकुम मारो डन खन छाजी रे “…… आदि अनेको पारंपरिक होली गीतों के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!