नैनीताल : वीकेंड पर 5 हजार से अधिक पर्यटक पहुँचे नैनीताल, सबसे अधिक पर्यटक पहुँचे चिड़ियाघर

Spread the love

 

नैनीताल। वीकेंड व होली पर्व के अवकाश के चलते देश के विभिन्न शहरों से पर्यटक नैनीताल पहुँचे जिसके चलते रविवार को भी सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार रहीं। पर्यटकों की चहल कदमी से शहर में रौनक देखने को मिली। पर्यटकों के भारी संख्या में नैनीताल पहुँचने से पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए और हर छोटे व बड़े कारोबारी काफी व्यवस्त नजर आए। नैनीताल पहुँचे पर्यटकों ने शहर के कई दर्शनीय स्थलों के दीदार किए और जमकर खरीददारी भी की। वहीं नैनीझील भी नौकाओं से भरी नजर आई।

बता दें नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलो में एक चिडिय़ाघर में सबसे अधिक 1710 पर्यटक पहुंचे वहीं नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में स्थित वाटर फाल में 1251 पर्यटकों ने जमकर मौज मस्ती की। कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित केबिल कार का दिनभर में 750 पर्यटकों ने आनंद लिया तो वहीं केव गार्डन में 1 हजार पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं के दीदार करने पहुँचे। वहीं हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 300 पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों ने बारापत्थर से लेकर टिफिनटॉप तक घुड़सवारी का आनंद लिया और कई पर्यटक सुबह ही हिमालय दर्शन की चोटियों को निहारने के लिए हिमालय दर्शन, स्नोव्यू तथा टिफिन टॉप की ऊंचाई वाले स्थलों में पहुंच चुके थे। वहीं पर्यटकों की भारी संख्या के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी और दिनभर वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे।

error: Content is protected !!