हल्द्वानी। शहर के रोडवेज स्टेशन पर महिला के गले मंगलसूत्र झपटकर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि बीती तीन सितम्बर की सुबह उंचाकोट, बेतालघाट निवासी मुन्नी देवी पत्नी चतुर सिंह रोडवेज स्टेशन के पास केमू की बस में सवार हुई। इसी बीच बदमाश उसके गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि बदमाश की पहचान के लिए रोडवेज स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिनके आधार पर आरोपित को चिन्हित कर लिया गया। इस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपित अजय गिरी उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष चन्द्र गिरी मूल निवासी नगीना, बिजनौर व हाल निवासी शिवाजी कॉलोनी वार्ड 12 हल्द्वानी का रहने वाला है। उसके कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। खुलासे के दौरान एसपी डा. जगदीश चन्द्र, सीओ शांतनु पारासर, कोतवाल अरूण सैनी भी मौजूद रहे। वहीं टीम में एसआई रविन्द्र राणा, कांस्टेबल इसरार नबी, इसरार अहमद, घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल शामिल रहे।
सुनील बोरा
संपादक