नैनीताल: पुलिस ने 120 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया नगद पुरुस्कार

Spread the love

नैनीताल। कालाढूंगी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के दिशा निर्देशन में और थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिहं के नेतृत्व में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत कालाढूंगी पुलिस व एसओजी टीम नैनीताल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कालाढूंगी-बाजपुर मार्ग पर एक अभियुक्त को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार आरोपी के कब्जे से कुल 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई । क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने स्मैक के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत हमारे सूत्र और मुखबिर से पता चला है कि कुछ लोग बाहर से यहाँ स्मैक लाकर बेच रहे हैं। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति जो बन्ना खेड़ा बाजपुर का रहने वाला है। उसके पास से 120 ग्राम स्मैक प्राप्त हुई है। वहीं अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं।

error: Content is protected !!