नैनीताल: फड़ कारोबारियों ने भी अब फड़ो पर लगाए पावर बैंक से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में बाहरी लोगों के आने से शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। जिसमें फड़ कारोबारियों को भी कई बार भारी नुकसान झेलना पड़ा था, वहीं बीते दिनों अराजक तत्वों ने फड़ कारोबारियों के ठेलों पर भी आग लगा दी थी। इतना ही नही बल्कि पर्यटकों व फड़ कारोबारियों के बीच सामान लेने को लेकर भी कई बार बहस बाजी भी हो जाती है। जिसकी सुरक्षा को लेकर फड़ कारोबारियों ने भी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं।

बता दें सीजन के समय भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुँचते है ऐसे में बाहर से आए लोग भीड़ में मौके का फायदा उठाकर नगर के मल्लीताल स्थित पन्त पार्क पर फड़ कारोबारियों के समान पर हाथ साफ कर लेते है। यहाँ तक कि कई बार तो लोग भीड़ भाड़ के चलते बिना पैसे दिए ही सामान ले जाते है । साथ ही शहर में लगातार मोबाइल खोने व पर्स गिरने जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।
जिस पर फड़ कारोबारियों ने अपने सामान की सुरक्षा को लेकर पावर बैंक से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे अपने फड़ों पर लगा दिए हैं।

फड़ कारोबारी इमरान ने बताया कि उन्होंने अपने फड़ पर पावर बैंक से चलने वाला सीसीटीवी कैमरा लगाया है जो कि मोबाइल से कनेक्ट है। कभी लूट या चोरी की घटना के समय इसका सहारा ले सकते हैं। ताकि व्यक्ति झूठ भी बोले तो इसका पता चल सकें और पुलिस की भी मदद हो सके।

error: Content is protected !!