नैनीताल : एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से लिपट गई नैनीताल की ऊंची चोटियां

Spread the love

नैनीताल: चार दिन तक चटक धूप खिलने के बाद एक बार फिर
बुधवार को प्रकृति नैनीताल नगर पर फिर मेहरबान हो गई जिसके चलते नगर की ऊंची चोटियों पर फिर एक बार बर्फ की सफेद चादर से लिपट गयी। ऊंची चोटियों पर 4 से 5 इंच बर्फ गिरने का अनुमान है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। नगर में यह मौसम का दसवॉ हिमपात है। बर्फबारी व बारिश के बाद पूरा नैनीताल शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बता दें कि मंगलवार को रात में आसमान बिल्कुल साफ था कही से भी मौसम खराब
होने के आसार नजर नहीं आ रहे थे लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को सुबह से ही पूरा शहर घने बादलों से घिरा हुआ था। दस बजे के बाद से जहां निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरु हो गया वहीं नगर के ऊंची चोटियों क्रमश: नैना पीक, टिफिनटॉप के साथ ही स्नोव्यू तथा हिमालय दर्शन समेत अन्य ऊंचे स्थलों में बारिश के साथ ही पहले बर्फ की
फाहे गिरी देखते ही देखते फिर बर्फबारी शुरु हो गयी।

यह क्रम करीब पौने एक बजे तक जारी रहा, उसके बाद फिर बारिश व बर्फबारी दोनों का दौर रुक गया। नैनीताल में जो पर्यटक इन दिनों पहुंचे थे जैसे ही उन्हें पता चला कि नगर की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरु हो गया है बिना देरी किए उन स्थलों को रवाना हो गए और शाम तक उन्होंने बर्फ से खूब मौज मस्ती की औऱ बर्फ के साथ अपनी फोटोज को कैमरों में कैद किया।
जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के
मुताबिक अधिकतम तापमान 9 तथा न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। 24 घंटे के भीतर 4.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। दूसरी ओर नैनीझील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा के मुताबिक झील का जलस्तर तीन दिन तक 9 फीट 2 इंच पर स्थिर रहने के बाद चौथे दिन यानी बुधवार को
आधा इंच कम होने के बाद 9 फीट डेढ़ इंच पहुंच चुका है।

error: Content is protected !!