नैनीताल: माउंट एलब्रुस एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही शीतल को नैनीताल में किया सम्मानित, अपनी सफलता का श्रेय का शीतल ने अपनी मां को दिया

Spread the love

नैनीताल। माउंट एलब्रुस,एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही शीतल राज को शुक्रवार को नैनीताल में रन टू लिव संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।

बीते दिनों शीतल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा माउंट एलब्र्स शिखर को फतह करने पर तेनजिंग नोर्गे अवार्ड से सम्मानित किया। पहाड़ों की बेटी की सफलता को देखते हुए रन टू लीव संस्था के द्वारा शीतल को नैनीताल में शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नैनीताल पहुंची शीतल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां सपना को दिया। शीतल ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एनसीसी कैम्प में आयोजित एडवेंचर कैंप से की और उन्होंने अपना जीवन का लक्ष्य माउंट ट्रेनिंग को बना दिया। और कई दफा देश के बड़े पर्वतों को लांघने निकली लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। 2017 में ओएनजीसी की टीम के द्वारा कंचनजंघा अभियान के लिए उनको भेजा जहा उन्होंने 2017 कंचनजंघा की चढ़ाई को पूरा किया शीतल ने बताया कि पहले कंचनजंघा की चढ़ाई को 22 घंटों में पूरा किया जाता था और 2017 में उनके दल ने कंचनजंघा की चढ़ाई को मात्र 8 घंटे 30 मिनट में पूरा किया और वो विश्व की सबसे पहली युवा महिला कंचन जंघा पहुंचने वाली बनी।

शीतल ने बताया कि उनका लक्ष्य अब पहाड़ की बेटियों को एवरेस्ट विजेता बनना है। माउंट ट्रेनिंग के क्षेत्र में युवतियों को विश्व स्तर तक पहुंचाना है जिसके लिए उनके द्वारा कैंप आयोजित करवाई जा रहे हैं।

इस दौरान सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर पिंटो,हरीश तिवारी, धीरेंद्र भाकुनी, सुखमय मजूमदार, अदिति खुराना, बालम मेहरा, भोपाल मेहरा,बिना रावत, अजय शाह, अजय नयाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!