नैनीताल। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी माँ वैष्णवी देवी मंदिर समिति द्वारा मां वैष्णो देवी मंदिर का 28 वां स्थापना धूमधाम से मनाया जाएगा। स्थापना दिवस का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है।
मां वैष्णो देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित साह ने बताया कि आज मन्दिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। उन्होने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मॉ का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। अध्यक्ष ने बताया कि – प्रातः 09:30 बजे- गणेश पूजन 10:00 बजे पूर्वांग कर्म ,11:30 बजे- माँ भगवती पूजन, 12:00 बजे- हनुमानजी ( बजरंगबली पूजन ) 1 बजे- हवन, 2 बजे – पूर्णाहुति 2:30 बजे- महा आरती के बाद महाभंडारे का कार्यक्रम माँ वैष्णवी देवी मंदिर समिति द्वारा किया जाएगा।