नैनीताल : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने म्युनिसिपल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के मॉल रोड में स्थित दुर्गा लाल शाह म्युनिसिपल लाइब्रेरी का आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दीपक रावत ने लाइब्रेरी की आंशिक कमियों पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि पूर्व में एडीबी द्वारा इसका पुनर्निर्माण प्रस्तावित किया गया था जो एक करोड़ 27 लाख की लागत से योजना बनाई गई थी,कुछ कार्य हो चुका है कुछ रह गया है हालांकि कुछ कमियां अभी रह गयी है जैसे लाइब्रेरी के फर्नीचर की गुणवत्ता काफी खराब है,साथ ही कुछ अतिरिक्त कार्य होने थे जो नही हुए,इलेक्ट्रिसिटी भी सुचारू नही हुई है,नगर पालिका इस कार्य को अपने हाथों में ले चुकी है तो पालिका को देखना है कि लाइट की क्या व्यवस्था होगी चूहे इत्यादि समस्या कैसे दूर होगी। फ़िलहाल नगर पालिका के ईओ को आदेशित किया गया है कि आज रात तक लाइट हर हाल में संचालित हो जानी चाहिए। इसके अलावा जो किताबें लावारिस पड़ी हुई है जिन्हें ठीक से एक जगह पर सुरक्षित लगाया जाए,ताकि ये इस तरह बिखरी हुई न दिखाई दे।

error: Content is protected !!