नैनीताल। सेंट जोसफ कॉलेज में 96.8 अंकों के साथ द्वितीय रजत जोशी का लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। रजत ने रसायन विज्ञान में 100 प्रतिशत व गणित में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मूल रूप से चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चनोड़ा निवासी रजत की मां आशा डॉ आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के शहरी विकास प्रकोष्ठ में प्रबंधक व पिता किशोर जोशी नैनीताल दैनिक जागरण में ब्यूरो प्रभारी हैं। रजत ने सफलता का श्रेय आमा रूखमणी जोशी, माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों व गुरुजनों को दिया है।
सुनील बोरा
संपादक