नैनीताल : सघन सत्यापन अभियान ! तल्लीताल बूचड़खाने में बिना सत्यापन के किराएदार को कमरा देने पर मकान मालिक समेत एक काटा चालान, किराएदार की जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

नैनीताल। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेशभर में सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसको देखते हुए सीओ सन्दीप नेगी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने नगर में सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। 

गुरुवार को नैनीताल पुलिस द्वारा तल्लीताल नया बाजार, हरिनगर , धोबी घाट, बूचड़खाना, पंत पार्क समेत अन्य स्थानों पर  सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों के पहचान सम्बंधी दस्तावेजो की जांच की गई। 

सीओ सन्दीप नेगी ने बताया की पुलिस द्वारा पूरे शहर में सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों के पहचान सम्बन्धी दस्तावेज की जांच कर उनका सत्यापन किया जा रहा हैं। बताया कि शहर में जो भी लोग बाहर से आये हैं उनके सत्यापन के लिए उनके मूल निवास स्थान में जाकर सत्यापन करवाकर लाना होगा,वहीं पुलिस द्वारा भी अपने स्तर से बाहरी लोगों का सत्यापन करने के लिए उनके मूल निवास स्थान पर दस्तावेज भेजकर सत्यापन करवाया जाएगा। वही जो स्थनीय लोग है उनका सत्यापन पुलिस द्वारा शहर में ही किया जाएगा। बताया कि जिनके द्वारा यदि 10 दिन के अंदर भी सत्यापन नही करवाया जायेगा उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इधर तल्लीताल क्षेत्र में मकान मालिक द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक पर दस हजार रुपए की चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत दी गई।वहीं मस्जिद के समीप स्थित धोबीघाट मार्ग पर अवैध तरीके से कबाड़ रखने पर कबाड़ी पर भी  चालानी कार्रवाई की गई।

इस दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह, एसओ तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर,  एलआई यू राहुल राठी, एस आई हरीश सिंह, एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी, चीता मोबाइल कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह राणा, राजकुमार, कांस्टेबल शाहिद अली,सोबन सिंह राणा व दीप नेगी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!