नैनीताल :गाइडेड ट्रिप इन जू एंड डिजिटल जू का चिड़ियाघर में किया आयोजन

Spread the love

नैनीताल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नैनीताल प्राणी उद्यान में डीएफओ टीआर बीजुलाल के निर्देशन में गाइडेड ट्रिप इन जू एंड डिजिटल जू का आयोजन किया गया। जिसके पहले दिन सोमवार को गरजोली, हैड़ाखान आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों को चिड़ियाघर का निशुल्क भृमण कराया गया। वही वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान के बारे में जानकारी दी साथ ही बायोलॉजिस्ट अनुज कांडपाल ने स्कूल के विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया और वन्य प्राणियों के बारे में जानकारियां दी। वही इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को इंटरप्रिटेशन थियेटर में वन्यजीवों की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई है।

इस दौरान प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह ,वन दरोगा पुष्कर सिंह मेहरा, महेश सिंह, खजान चंद्र मिश्रा, राजेश कुमार जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, सिस्टम एनालिस्ट व प्राणी उद्यान के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!