भीमताल /हल्द्वानी । मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास भवन भीमताल में 26 मई से जनपद के 21 विभाग को जीआईएस का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में विभागीय अधिकारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर/कनिष्ठ सहायक द्वारा प्रतिभाग किया जाना है जिस हेतु रोस्टर जारी किया गया है। 26 मई को आयुर्वेदिक एडं यूनानी, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, नगर निगम हल्द्वानी, नगर पालिका कालाढूंगी, रामनगर, नैनीताल को, दिनांक 27 मई को विकास खण्ड कोटाबाग, रामनगर, बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ़, जलसंस्थान, मत्स्य विभाग, आपदा प्रबन्धन, आबकारी , दुग्ध विकास, विद्युत को दिनांक 28 मई को वन, कृषि, जिला कार्यक्रम, सैनिक बोर्ड, केएमवीएन, तहसील रामनगर, नैनीताल, उप श्रमायुक्त हल्द्वानी को जीआईएस का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को निर्धारित समय, तिथि पर प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिये है।
सुनील बोरा
संपादक