नैनीताल : कुमाँऊ विश्वविद्यालय की कब से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं जानिए लिंक पर

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आगामी विषम सेमेस्टर 2021-22 का अन्तरिम परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में वैबसाईट के माध्यम से अपलोड किया जा चुका है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 12 मार्च से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जिसका परीक्षा कार्यक्रम 4 मार्च को विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net में अपलोड कर दिया जायेगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 4 मार्च है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी 8 मार्च से विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाए दिनांक 21 मार्च से आयोजित की जायेगी। जिसका अन्तिम परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर जल्द ही अपलोड किया जायेगा। स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 10 मार्च है। स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी 14 मार्च से विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

error: Content is protected !!