नैनीताल : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों को प्रतिबंधित किये को लेकर बैठक का किया आयोजन, अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला सभागार कार्यालय में जनपद के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों को प्रतिबन्धित किये जाने, ठोस अपशिष्ट व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन तथा जनपद के अन्तर्गत उत्सर्जित जैविक व अजैविक अपशिष्ट के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने नगर निगम नगर पालिका जिला पंचायत, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायत राज अधिकारी एनएच एवं समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पूरे जनपद को प्लास्टिक मुक्त कर स्वच्छ व साफ बनाना है। डीएम गर्ब्याल ने कहा कि जिस विभाग के अन्तर्गत क्षेत्र की सड़क आयेगी उसकी सफाई की जिम्मेदारी उसी विभाग की तय मानी जायेगी। उन्होंने कहा सम्बन्धित विभाग के क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक या कचरा पाया जाता है तो सम्बन्धित विभाग के खिलाफ कोठर कार्यवाही की जायेगी।
नगर निगम के सभी वार्डो में सफाई निरीक्षक स्वंय निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने होटल व रिजार्ट में सिंगल यूज प्लास्टिक व गन्दगी पाये जाने पर होटल स्वामी से जुर्माना वसूला जायेगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों पर संयुक्त रुप से निरीक्षण कर सर्वे की रिपोर्ट उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मॉडल कूडा स्टोरीज बनाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, एन एच आई, को निर्देश दिए कि लोगों को जागरूक करने हेतु सड़कों के किनारे एवं सीमावर्ती क्षेत्रों मे साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें कि कोई भी गाड़ियों से कूड़ा ना फेंके ।
बैठक में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक जोशी, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी राहुल साह, नगर पालिक अधिशासी अधिकारी के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!