नैनीताल। 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा सीआरएसटी इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया है। इस दौरान प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर पर्यावरणविद् व पदमश्री अनूप साह ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी छात्रों के जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में अत्यधिक मदद करती है। उन्होंने कहा कि अनुशासन जीवन में सफलता का मूल आधार है, और अनुशासन के माध्यम से हम अपनी जिंदगी को अनुशासित रखकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अपने छात्र जीवन में एनसीसी कैडेट रह चुके है, और एनसीसी ने उन्हें अनुशासन में रहने और सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि वे अपने आसपास के पर्यावरण के लिए सजग रहें और उत्तराखंड के अमूल्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य करेंगे। कहा कि वरिष्ठ पीढ़ी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह आने वाली युवा पीढ़ी को जागरूक करें और अपने सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, पर्यावरणीय परिदृश्य को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करें। पद्मश्री साह ने एनसीसी कैडेट्स को उत्तराखंड के पर्यावरण के महत्वपूर्ण आयामों से परिचित कराया और यहां की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं एनसीसी कैंप मैं बेस्ट कैडेट ऑफ द कैम्प लीडिंग कैडेट अरिन राणा को चुना गया, वहीं बालिकाओं के सीनियर विंग बेस्ट कैडेट लीडिंग कैडेट इशिता राजपूत को चुना गया।
परेड श्रेणी में बेस्ट सीनियर डिवीजन कैडेट लीडिंग कैडेट हर्षित जोशी तथा बेस्ट सीनियर विंग कैडेट पेट्टी ऑफिसर कैडेट अंजली कांडपाल को चुना गया।
इस दौरान सीआरएसटी के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, डीके सिंह फाल्गुनी , वीरेंद्र राणा आदि मौजूद रहें।