नैनीताल : सभासद मनोज साह जगाती ने आत्मदाह की दी चेतावनी

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी अपनी आबो हवा वो शुद्ध वातावरण के लिए विख्यात है, वो इसलिए की यहां के वन, हरियाली इसकी मुख्य वजह है परतुं विगत कुछ समय से नैनीताल में वनों के दुश्मन एकएक पैदा हो गए है। और वो बिना किसी ख़ौफ़ के आने हित के लिए आसानी से हरे भरे पेड़ो पर आरी चला रहे है।

बता दें कि नैनीताल में सबसे ज्यादा हरियाली वाले क्षेत्र अयारपाटा का है जहां कई हरे पेड़ो की शाखाएं व जड़ से पेड़ काटे गए है इससे पहले भी धामपुर बैंड के पास कई पेड़ो को सुखाने के प्रयास किया गया था । अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज जगाती ने कहा की लगातार लोग अपने निजी हित के लिये नैनीताल के सबसे भरे भरे क्षेत्र को अपने निशाने पर लिए हुए है ,पेड़ काटना ,पेड़ सुखाना आम बात सी हो गयी है ,परतुं जिम्मेदार विभाग अपना दायित्व भूल गहरी नींद में सोया है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग की इस तरह से अनदेखी होती रही तो जल्द हो ऐंसे लोग वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा देँगे। जगाती ने जल्द से जल्द ऐसे लोगो पर कार्यवाही की मांग करते हुए विभाग की निष्क्रियता पर भी प्रश्न उठाया है। इधर सभासद मनोज जगाती ने 72 घण्टे में कार्यवाही नहीं करने पर आत्म दाह की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!