नैनीताल : कमिश्नर दीपक रावत ने रूसी बाईपास समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर की सख्त कार्रवाई अधूरे कार्य देख भड़के आयुक्त दो दिन में पार्किंग संचालित करने व सम्बंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में बढ़ते यातायात के दबाव को व्यवस्थित करने व पार्किंग व्यवस्था सुलभ करने को लेकर बुधवार को आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत व डीआईजी डॉ. निलेश आनन्द भरणे ने संयुक्त रूप से नैनीताल मस्जिद् रोड से रूसी बाईपास में बने पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केएमवीएन द्वारा संचालित सूखाताल में पार्किंग का निरीक्षण किया तथा वहां पर लम्बे समय से खड़े वहानों का सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नारायणनगर पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पार्किंग निर्माण के आधे-अधूरे कार्यों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए केएमवीएन के जेई दीपक जोशी को दो दिन में पार्किंग को संचालित करें व सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पानी, शौचालय व विद्युत की भी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। इसके अलावा रूसी बाईपास में वाहनों की व्यवस्थाओं एवं शटल सेवा वाहन व्यवस्था पर संतोष जताते हुए उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को शटल सेवा मे वाहनों की और अधिक संख्या बढ़ाने व वालेन्टीयरों की तैनाती के निर्देश दिये ताकि लोगों को शटल वाहन सेवा की अच्छी व्यवस्था मिल सके। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पीएस बिष्ट को रूसी बाईपास में यात्रा सीजन के दौरान मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कमिश्नर रावत ने कहा कि यदि कोई समस्याऐं होती है तो उससे अवगत करायें ताकि समस्याओं का समाधान ससमय हो सके व आने वाले समय पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

कमिश्नर दीपक रावत द्वारा डीआईजी नैनीताल के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी एवं कार्यालय के अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुए मस्जिद् तिराहे पर सीसीटीवी पर विशेष साफ्टवेयर लगाने के भी निर्देश दिये ताकि तिराहे पर आने-जाने वाली गाड़ियों की संख्या पर नजर रखी जा सके।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नवाजिश खालिद, ईओ नगरपालिका अशोक वर्मा, विकास प्राधिकरण के एई सतीश चौहान, सीएम साह, केएमवीएन पीसी चन्दौला, जलसंस्थान के अधिशासी अभियन्ता विपिन चौहान, सहायक अभियन्ता डीएस बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी विजेन्द्र पाण्डे आदि अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!