नैनीताल : यूक्रेन में फंसी नैनीताल की आयुषी, जान जोखिम में डाल पैदल चकलर पहुँची रेलवे स्टेशन, घर तक सुरक्षित पहुँचने की कर रही जद्दोजहद

Spread the love

नैनीताल। युद्धग्रस्त यूक्रेन में बम धमाकों मिसाइल तोपो के बीच नैनीताल की आयुषी जोशी हिम्मत जुटा कर व अपनी जान जोखिम में डाल पैदल ही चलकर रेलवे स्टेशन तक आ पहुँची। और अब वह ट्रेन से पोलैंड के बॉर्डर पर पहुंचने वाली है।

आयुषी जोशी ने फोन कर अपने माता पिता को बताया कि अपनी जान बचाने के लिए वह जिस बंकर में छुपी हुई थी उसके आसपास लगातार बमबारी हो रही थी, और यूक्रेन का माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ता ही जा रहा है। जिससे वह बेहद डरी व सहमी हुई थी, लेकिन फिर हिम्मत जुटाई और किसी तरह से युद्धग्रस्त यूक्रेन के खरकीव से बाहर निकलने की ठान ली और पैदल निकल पड़ी। आयुषी के कॉलेज से एक मैसेज भी आया कि खरकीव से एक ट्रेन पोलैंड को जा रहीं है। रेलवे स्टेशन आयुषी के बंकर से तीन किलोमीटर की दूरी पर था और वह तीन किलोमीटर बम धमाकों के बीच पैदल चलकर ही सुरक्षित रेलवे स्टेशन जा पहुँची। और अब ट्रेन भी शहर से बाहर निकल गई है। आयुषी ने बताया है कि वहां मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत हो रही है, जब भी मोबाइल में नेटवर्क होगा वह स्वयं मैसज व फोन कर लेंगी, बताया कि पोलैंड से उनके लिए एयरलिफ्ट की क्या व्यवस्था यह उन्हें नहीं पता। आयुषी की नानी व राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी ने बताया कि आयुषी के यूक्रेन खरकीव से सुरक्षित बाहर निकलने से उन्होंने राहत की सांस ली है। लेकिन जब तक वह सुरक्षित नैनीताल नही पहुँच जाती लगातार चिंता सताती रहेगी।

error: Content is protected !!