नैनीताल: अमेन्द्र ने दी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा

Spread the love

नैनीताल। डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में अमरेंद्र त्रिपाठी ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। ऑनलाइन माध्यम से हुई इस मौखिकी में प्रो. केएस राव संकायध्यक्ष विज्ञान दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली वाह्य एक्सपर्ट परीक्षक रहे। अमरेंद्र ने अपना शोध कार्य प्रो. सुरेश चंद्र सती के निर्देशन में पूर्ण किया । उन्होंने इवेल्यूएशन ऑफ़ सलेक्टेड इनवेसिव प्लांट स्पेसीज ऑफ कुमाऊं हिमालय फॉर थेयरर एंटीमिक्रोबियल एंड एंटीऑक्सीडेंट एक्टिविटी टॉपिक पर शोध किया मौखिकी परीक्षा में विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बर्गली , प्रो. वाई एस रावत, प्रो. ललित तिवारी , डॉ. किरन बर्गली, डॉ. सुषमा टम्टा डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.नीलू लोधियाल डॉ. कपिल खुल्बे, डॉ. नवीन पांडे डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. प्रभा पंत, सौम्या, गीतांजलि , वसुंधरा, दिशा ,प्रभा, कविता, अर्चना, हिमानी समेत शोध छात्र उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!