नैनीताल : विभिन्न राज्यों से आए 54 बर्ड वॉचर पहली बार करेंगे बर्ड सर्वे , एकत्रित करेंगे पक्षियों से जुड़े डाटा

Spread the love

नैनीताल। टीआर बीजूलाल , प्रभागीय वनाधिकारी निदेशक , प्राणी उद्यान के निर्देशन में नैनीताल वन प्रभाग , नैनीताल एवं ओरियनटल ट्रेल के सहयोग से पहली बार 4 दिवसीय बर्ड सर्वे का आयोजन नैना देवी हिमालयन बर्ड कन्जरवेशन रिजर्व , नैनीताल वन प्रभाग , नैनीताल में किया जा रहा है । जिसका उद्घाटन गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय छायाकार अनूप साह ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप साह , अर्न्तराष्ट्रीय छायाकार रहे । इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के 54 बर्ड वॉचरो द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश , उत्तराखण्ड कर्नाटक , गुजरात , राजस्थान, केरल , छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश , उड़ीसा आदि राज्यों से आये बर्ड वॉचरो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप साह , अन्तराष्ट्रीय छायाकार द्वारा अवगत कराया गया कि इन्सेक्टीसाइड , वनाग्नि तथा मौसम परिवर्तन से पक्षियों की संख्याओं में निरन्तर कमी हो रही है ।

उनके द्वारा ज्योलिकोट क्षेत्र बर्ड वाचिंग एवं तितली हेतु प्राकृतिवास के अनुकूल बताया गया। साथ ही उनके द्वारा बर्ड वाचिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया । उनके द्वारा अवगत कराया गया कि माउण्टेन वपैल को अन्तिम बार नैनीताल एवं मसूरी पर देखा गया । नैनीताल में माउण्टेन क्वैल का प्राकृतवास अभी समाप्त नहीं हुआ है इसके मिलने की सम्भावन अभी भी है । कल्याण सिंह सजवाण , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी , वन संरक्षक , दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त , नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि बर्ड सर्वे का उत्तम डाटा प्राप्त करने के लिए वर्ष में तीन बार सर्वे कराया जाना चाहिए । माह नवम्बर एवं दिसम्बर के बीच पक्षी उच्च हिमालय से निम्न हिमालय में आते हैं एवं माह मार्च से अप्रैल में निम्न हिमालय से उच्च हिमालय में वापस लौटने का समय है तथा माह जून से जुलाई तक स्थानीय पक्षियों के दीदार कर सकते है । टीआर बीजूलाल , प्रभागीय वनाधिकारी / निदेशक प्राणी उद्यान , नैनीताल द्वारा मुख्य अतिथि तथा विभिन्न राज्यों से आये बर्ड वॉचरों का स्वागत किया गया एवं उनके द्वारा अवगत कराया गया कि नैनीताल वन प्रभाग , नैनीताल विगत 02 वर्षों से बर्ड वाचिंग एवं बर्ड सर्वे का आयोजन कराने में प्रयासरत था परन्तु कोविङ -19 परिस्थितियों में यह कार्य नहीं किया जा सका । बर्ड सर्वे के उपरान्त उक्त क्षेत्रों में बर्ड का डेटा नैनीताल वन प्रभाग , नैनीताल को मिल पायेगा ।
साथ ही ममता चन्द , वन क्षेत्राधिकारी , नैना रेंज एवं सोनल पनेरू , वन क्षेत्राधिकारी , कोसी वन क्षेत्र के द्वारा नैना देवी हिमालयन बर्ड कन्जरवेशन रिजर्व , नैनीताल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयीं I अमित सांकल्य , संस्थापक ओरियनटल ट्रेल के द्वारा बर्ड सर्वे से सम्बन्धित जानकारिया दी गयी। विभिन्न राज्यों से आये 54 बर्ड वॉचरों को 06 ग्रुपों में बांटा गया है जो नैनीताल वन प्रभाग , नैनीताल के अन्तर्गत हिमालयन बॉटनिकल गार्डन , नैना देवी हिमालयन बर्ड कन्जरवेशन रिजर्व , नैनीताल , भवाली एवं महेशखान में बर्ड सर्वे करेंगे ।
इस दौरान अजय सिंह रावत , वन क्षेत्राधिकारी , नैनीताल प्राणी उद्यान , सूरज बिष्ट , वन दरोगा , अरविन्द कुमार , वन आरक्षी आनन्द सिंह सिस्टम एनालिस्ट , अनुज काण्डपाल , बायोलॉजिस्ट , सूरज एवं विभिन्न वन क्षेत्रों के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी रावत बॉटनिस्ट द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!