नैनीताल। शहर के मल्लीताल स्थित अयारपाटा क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। जिससे क्षेत्र की आम जनता को काफ़ी फजीहत झेलनी पड़ रही है। जिस सम्बन्ध में क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जल संस्थान द्वारा पानी न देकर क्षेत्र के बड़े होटल व स्कूलों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाता है। जबकि क्षेत्र की जनता को दो घंटे सुबह व दो घंटे शाम पानी दिया जाना चाहिए। लेकिन आम जनता को इससे वंचित रखा जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार जल संस्थान के आगे धरना भी दिया गया , मुख्यमंत्री पोर्टल में भी लगातार शिकायत की गई ,कई बार कुमाऊं कमिश्नर व अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन बावजूद इसके भी सम्बन्धित विभागाधिकारियो द्वारा कोई सुध नही ली गई। बताया कि इससे पुर पूर्व में जिलाधिकारी व विधायक को भी इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन क्षेत्र में पानी की समस्या का कोई समाधान नही किया गया। कहा कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नही किया जाता उनका धरना लगातार जारी रहेगा।
सुनील बोरा
संपादक