समाजसेवी श्री रामकृष्ण कोठारी के निधन पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने शोक जताया

Spread the love

नैनीताल। वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी श्री रामकृष्ण कोठारी के निधन पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

शुक्रवार को जारी शोक संदेश में श्रद्धांजलि देते हुए कुलपति प्रो. जोशी द्वारा बताया गया कि श्री रामकृष्ण कोठारी जी ने जहाँ देहदान के संकल्प द्वारा समाज को जनसेवा हेतु प्रेरित करने का कार्य किया वहीं उनके द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई हेतु अभिप्रेरित करने के लिए अपने स्वर्गीय पिता जी की स्मृति में कुमाऊं विश्वविद्यालय में 5 लाख रुपए की निधि भी स्थापित की गई। इस निधि से प्रत्येक वर्ष उपार्जित होने वाले ब्याज से दीक्षांत समारोह के अवसर पर शिक्षाश्री, साहित्यश्री एवं सेवाश्री के रुप में 11,000 रुपया टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार के रूप में प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि श्री कोठारी जी द्वारा समाज हित के लिए किए गए कार्य हमेशा हमे प्रेरित करते रहेंगे।

error: Content is protected !!