नैनीताल: स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कराई जा रही कोविड जांच

Spread the love

नैनीताल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन अब सतर्क हो चुका है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न शहरों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों की कोविड जांच की जा रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीडी पांडे अस्पताल,पंतपार्क, बारापत्थर क्षेत्र में शिविर लगाकर कोविड जांच की गई।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि अस्पताल में 169 रैपिड व 149 आरटीपीसीआर जांच की गई। बताया की रैपिड एंटीजन जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नही हुई है। वहीं आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी।

वहीं पुलिस द्वारा भी बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई जा रहीं है। इस दौरान मल्लीताल व तल्लीताल पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत बिना मास्क घूम रहें लोगों पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही अनाउंसमेंट कर लोगों को मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!