नैनीताल : बीडी पांडे अस्पताल में आईओटी वार्ड का हुआ उद्घाटन

Spread the love

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में अब आखों के मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए बीडी पाण्डे अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में सोमवार को आईओटी वार्ड का पीएमसी ने उद्धघाटन किया। आंखों के मरीजों को अस्पताल में ही बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

बता दे कि बीडी पांडे अस्पताल में आंखों के रोजाना 2 दर्जन से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुचते है। लेकिन अस्पताल में बेहतर सुविधा न होने के चलते अक्सर उन्हें अन्यत्र जाना पड़ता था। सोमवार को अस्पताल में आईओटी की शुरुवात हो चुकी है जिसका अस्पताल के पीएमएस व आखों की डॉ. दीपिका लोहनी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।

अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि अस्पताल में आईओटी काफी पुरानी हो चुकी थी और जगह कम होने के चलते न्यू बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के बाद आईओटी का भो जीर्णोद्धार कर मॉर्डन उपकरणों के साथ न्यू बिल्डिंग में आईओटी की अलग से विंग बनाई गई है। जिससे आँखों के मरीजों को अब बेहतर सुविधा मिल सकेगी। बताया कि भविष्य मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन के लिए भी अस्पताल में जल्द ही फेकू मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए अस्पताल के आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर 2 महीने के लिए एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस दौरान डॉ वीके मिश्रा, डॉ राहुल डॉ आरके वर्मा,डॉ अर्जुन रावल, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ शेरिन धूलिया डॉ एमएस दुग्ताल,डॉ मोनिका कांडपाल, शशि कला पांडे,देवकी आई असिस्टेंट परछाई मौजूद रहे

error: Content is protected !!