नैनीताल : जिला पंचायत सभागार में आंतरिक बैठक का आयोजन, विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

Spread the love

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सामान्य आंतरिक बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित बैठक की शुरूवात हंगामेदार रही इस दौरान बैठक में बीते वर्ष 22 दिसंबर को हुई बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार विमर्श किया गया। वहीं राज्य वित्त मद में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में प्राप्त होने वाले अनुदान पर विचार – विमर्श किया गया। वही कार्यालय परिसर के पास रोड से अध्यक्ष के विभागीय आवास तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य पर, जिला पंचायत डाकबंगला काठगोदाम में पार्किंग व बारात घर के निर्माण कार्य पर, कार्यालय परिसर से लगी भूमि अपर रौलास्टन पर पार्किंग निर्माण कार्य, जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ठोस अपशिष्ट पार्किंग स्थलों के चिन्हिकरण, कार्यालय परिसर भवन एवं कर्मचारी आवासों के जीर्णोद्धार कार्य , कार्यालय प्रयोगार्थ एक नयी बुलोरो एवं एक जनरेटर खरीदने पर विचार – विमर्श जिला पंचायत डाकबंगला भीमताल के अवशेष किराये के भुगतान एवं जिला पंचायत को हस्तान्तरण के सम्बन्ध में, जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों , चिकित्सालय भवनो , हॉस्टल , कॉलेज , भवन आदि की उपविधि पर विचार विमर्श करने को लेकर चर्चा की गई। खबर लिखें जाने तक बैठक जारी थी, इस बीच बैठक में हंगामा जारी था।

इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी डीएस बिष्ट, वित्त अधिकारी भारत भूषण जोशी, गोविंद सिंह मटियाल, अनिल बहादुर चन्द्र, प्रेम नगरियाल, सुभाष चन्द्र आर्य, चन्दन सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह नयाल, अजय सिंह ,उपाध्यक्ष आनंद सिंह धर्मवाल, सदस्य नरेंद्र चौहान, किशोरीलाल, गीता बिष्ट, प्रेमबल्लभ ब्रजवासी, आशा देवी, ललित मोहन, पूजा, अनिल कुमार, अंकित साह, विपिन चन्द्रा, कमलेश सिंह, निवेदिता रवि शंकर जोशी, भावना, दीपक आदि लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!