नैनीताल। एसएसपी के निर्देशन पर तल्लीताल व मल्लीताल थानों को पुलिस फोर्स उपलब्ध करा दी गई हैं। जिसके चलते एसओ रोहिताश सिंह सागर के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल ने दिवाली पर्व को देखते हुए तल्लीताल व मल्लीताल बाजार का निरीक्षण किया। साथ ही बाजार में सजावटी सामानों की लगने वाली दुकानों को लेकर भी दुकानदारो को अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि लगातार पुलिस द्वारा नगर में बाहरी लोगों के सत्यापन किये जा रहे है। वही बाजार के कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए लोगो को बाजार के अंदर पटाखो की दुकानों को न लगाने की चेतावनी दी गई है। कहा कि बाजारों में कोई भी दुकानदार पटाखो की दुकान लगते हुए दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।