एक नवम्बर से पर्यटकों के लिए खुलेगा फाटो पर्यटन जोन

Spread the love

रामनगर। यहां कार्बेट नेशनल पार्क में बने नए फाटो पर्यटन जोन को एक नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं फाटो में जिप्सी सफारी शुरू करने को लेकर डीएफओ कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में सफारी के सफल संचालन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सफारी कार्बेट पार्क के नियम के तहत ही होगी। ऐसे में पर्यटकों को अब सीटीआर में एक नए जोन में भी जंगल सफारी का मौका होगा। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया गया है। सोमवार को डीएफओ बीएस शाही के कार्यालय में विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिप्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में एक नवंबर से फाटो में जिप्सी सफारी शुरू करने का निर्णय लिया गया। रोजाना सुबह शाम को 40-40 जिप्सी से पर्यटकों को सफारी कराने, मालधन से ही पर्यटकों को प्रवेश कराने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा सौ रामनगर व सौ मालधन के लोगों की जिप्सियों का पंजीकरण किया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि अभी डे सफारी कराई जाएगी। इसके बाद नाइट स्टे भी पर्यटकों के लिए शुरू किया जाएगा। तय हुआ कि बाद में इस जोन के लिए जिप्सियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। विधायक ने कहा कि लोगों की रोजगार देने के लिए नए जोन को खोला गया है। मालधन गांव कर युवाओं को इसका लाभ मिलेगा व रोजगार से जुड़ सकेंगे। बैठक में फाटो के रेंजर देवेंद्र रजवार, रेंजर राजकुमार, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, वीरेंद्र रावत, पूरन नैनवाल, कमल किशोर, हरीश दफौटी, नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!