नैनीताल ! गर्मियां शुरू होने से पहले ही लोगों को सताने लगी पानी समस्या

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल जिले के भीमताल में गर्मीयां शुरू होने से पहले ही पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. भीमताल के थकुड़ा वार्ड में पिछले लगभग 6 महीने से पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. यहां पानी की लाइन बिछी तो हैं लेकिन पानी नहीं है. पानी नहीं होने की वजह से महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ता है.
थकुड़ा क्षेत्र जल संस्थान से कुछ ही दूरी पर स्थित है लेकिन यहां के लोग पानी की समस्या होने की वजह से बेहद ही परेशान हैं. यह लोग जल संस्थान से पिकअप के जरिये पानी भर कर लाने को मजबूर हैं. पानी के हर एक चक्कर के लिए हर एक परिवार को 500₹ चुकाने पड़ते हैं.
थकुड़ा क्षेत्र की निवासी मंजू आर्या ने बताया कि काफी समय से इस क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के घरों में पाइप से पानी नहीं आता लेकिन बिल समय से आता है. पिकअप से पानी जल संस्थान से मंगवाने के लिए भी हर एक चक्कर से 500₹ देने पड़ते हैं. नेता केवल वोट मांगने के लिए आते हैं और वादे करके चले जाते हैं.
कुछ घरों में गाय भैंस और बकरियां भी मौजूद हैं. इन लोगों का कहना है कि हमारे इस्तेमाल करने के लिए पानी कम पड़ रहा है तो इन जानवरों को पालना भी मुश्किल होता जा रहा है. कुछ के घरों में तो धोने वाले कपड़ों के ढेर भी लगे हैं.
इसके अलावा महरागांव क्षेत्र में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में ज्यादा कंस्ट्रक्शन होने और आबादी बढ़ने से पानी में कटौती होने लग गई है.

error: Content is protected !!