नैनीताल : महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता प्रतिभागियों को महिला दिवस के अवसर पर किया जाएगा पुरुस्कृत

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के आर्ट्स सेमिनार हॉल में यूजीसी मेन्डेटरी सेल के अन्तर्गत निर्मित “मूल्य प्रवाह” की टीम द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय महिला सशक्तिकरण रखा गया। टीम संयोजक डॉ. लज्जा भट्ट ने बताया की 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

सोमवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं के साथ-साथ छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. गीता तिवारी ने व्याख्यान देकर किया। उन्होंने महिलाओं को सशक्त होने के साथ-साथ, मूल्यों के संरक्षण पर भी जोर दिया। वहीं प्रो.इंदु पाठक , निदेशक शोध प्रो. ललित तिवारी व प्रो. नीता बोरा शर्मा ने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम में मूल्य प्रवाह टीम के सदस्य – डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. निधि वर्मा साह व मेधा नैलवाल, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. महेश आर्या, डॉ. सुषमा जोशी, निर्मला एवं अन्य प्राध्यापक,शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!