नैनीताल : केयूआईआईसी द्वारा विद्यार्थियों में नवाचार के प्रसार के लिए किया शैक्षिक भ्रमण

Spread the love

नैनीताल। केयूआईआईसी के तत्वावधान में डीएसबी कैंपस के एमएससी व शोध के छात्र- छात्राओं ने पीआरएस नैनो साइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर, रसायन विज्ञान विभाग केयू नैनीताल का भ्रमण किया। उन्हें केंद्र प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू द्वारा प्रयोगशाला में किए जा रहे शोध कार्यों की जानकारी दी गई। और साथ ही उनके द्वारा पेटेंट की गयी तकनीक द्वारा वेस्ट प्लास्टिक से ग्राफीन जैसी उपयोगी वस्तु बनाने का प्रदर्शन किया गया। प्रो. साहू ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह नवाचार द्वारा विभिन्न समस्याओं को हल किया जा सकता है, और रोजगार सृजन किया जा सकता है। उन्होंने नई तकनीक की खोज, उसके पेटेंट और इंडस्ट्री को तकनीक सौंपने की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने इस सेंटर की विभिन्न प्रयोगशालाओं में मौजूद आधुनिक उपकरणों की जानकारी भी प्राप्त की जिनके सहायता से नई तकनीक इजाद की जा सकती है।

error: Content is protected !!