नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में यात्रियों से भरा एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें सवार लोग घायल हो गए जिन्हें राहगीरो द्वारा तत्काल उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को नगर के तल्लीताल स्थित रिक्शा स्टेशन से ई रिक्शा चालक यात्रियों को बैठाकर तल्लीताल से मल्लीताल की तरफ जा रहा था और मल्लीताल की ओर मोड़ काटने के दौरान अचानक ई रिक्शा चालक का संतुलन बिगड़ गया और ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ई रिक्शे में सवार में तल्लीताल निवासी 22 वर्षीय रोजी व 12 वर्षीय तन्मय गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉ. हिमानी पलड़िया ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी है।