नैनीताल : सफलता ! मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के स्ट्रोक इवेंट में कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान किया हासिल, डॉ. नागेंद्र शर्मा को कुलपति में सौंपी ट्रॉफी

Spread the love

नैनीताल। सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के स्ट्रोक इवेंट में कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने पहला स्थान हासिल किया है। विजेता टीम के नैनीताल पहुंचने पर क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कुलपति प्रो. एनके जोशी को ट्रॉफी सौंपी।

कुमाऊं ‌विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि की 13 सदस्यीय महिला व पुरुष टीम ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। डॉ. शर्मा के अनुसार महिला वर्ग के सिंगल इवेंट में कशिश शर्मा ने स्वर्ण पदक, मंजोत कौर व आकांशा रावत ने डबल इवेंट में स्वर्ण पदक, स्ट्रोक मिक्स डबल में प्रगति दुम्का व अभय बिष्ट की जोड़ी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग के टीम इवेंट में प्रगति दुम्का, मंजोत कौर, संध्या मौर्या, प्रिया बिष्ट, भावना मेहरा, आकांशा रावत ने कांस्य पदक हासिल किया। महिला फेयर इवेंट में कशिश शर्मा, पलक नारंग, संध्या, खुशी शर्मा, प्रियांशी, लक्ष्मी, प्रिया बिष्ट ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जबकि पुरुष वर्ग के टीम इवेंट में मयंक सुन्दरियाल, सचिन आगरी, यश सनवाल, विपिन कुमार, सुनील, आकाश ने रजत पदक प्राप्त किया। फेयर वे मिक्स डबल इवेंट में सुनील व लक्ष्मी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इधर बुधवार को प्रतियोगिता से वापस लौटने पर क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने विजेता ट्रॉफी कुलपति प्रो. एनके जाशी को सौंपी। कुलपति ने खिलाड़ियों के सम्मान में जल्द अभिनन्दन समारोह आयोजित करने को कहा। खिलाड़ियों की इस
उपलब्धि पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनिता आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एचसीएस बिष्ट, डीआईसी निदेशक डॉ. संजय पंत, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. रितेश साह, डॉ. गगन, डॉ. केके पांडे, अभिराम पंत, विधान चौधरी, पूरन पाठक, जीएस भंडारी, नवीन जोशी आदि ने प्रसन्नता जताई है।

error: Content is protected !!