नैनीताल। नैनीताल में कोरोना अब संक्रमण के मामलों में कमी आई है। लेकिन अब भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। वहीं नगर के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
बतादें कि बीते माह के मुकाबले अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। इधर शनिवार को भी बीडी पांडे अस्पताल में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि आज पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।