नैनीताल। नैनीताल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। अब एक एनसीसी के कैडेट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक युवक बीते दिनों से सर्दी जुखाम से ग्रसित था। रविवार की देर शाम युवक बीडी पांडे अस्पताल दिखाने आया जहां पर उसका कोविड टेस्ट किया। कोविड रिपोर्ट में युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि रामनगर निवासी एनसीसी कैडेट में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि के बाद युवक को वापस रामनगर भेज दिया है साथ ही युवक के सम्पर्क में आए लोगों की भी कोविड की जाएगी।