सीओ भवाली ने कोतवाली भवाली का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

Spread the love



नितिन लोहनी, सी०ओ० भवाली द्वारा कोतवाली भवाली का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया।

☑️ सर्वप्रथम हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक भवाली द्वारा थाना भवाली के सभी भवन, कर्मचारी बैरक व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया।

☑️ थाना कार्यालय / परिसर व भोजनालय में साफ सफाई अच्छी पायी गयी।

☑️ आपदा के सभी उपकरणों को चैक किया गया एवं शस्त्रों का बारीकी से निरीक्षण करने पर रख रखाव सही पाया गया

☑️ थाना में उपस्थित पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों ने शस्त्रों को खोला व जोडा गया।

☑️ थाना अभिलेखों को चैक किया गया। सभी में पूर्ण प्रविष्टि व रख रखाव सही पाया गया।

☑️ महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया। हेल्पडेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान करने तथा शिकायतकर्ता से प्राप्त फीडबैक को भी नोट करने के निर्देश दिए गए।

☑️ सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया, सभी सही पाये गये।

☑️ थाने पर प्राप्त होने वाली ऑनलाईन शिकायतों, अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को चैक करने पर सभी प्रार्थना पत्र अध्यावधिक पाए गए।

☑️ लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया संबंधित विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।

☑️ सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। सभी की समस्याओं का समाधान किया गया।

error: Content is protected !!