नैनीताल : सरोवर नगरी की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई वेब सीरीज ‘कैंडी’ दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट वेब सीरीज से पुरुस्कृत

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की खूबसूरत वादियों में शूट की गई आशीष आर शुक्ला द्वारा निर्देशित हिट वेब सीरीज कैंडी अनरैप द सिन दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट वेब सीरीज से पुरुस्कृत की गई है। कैंडी में रोनित रॉय, ऋचा चड्ढा,रिद्धि कुमार, गोपाल दत्त,नकुल रौशन सहदेव, मनु ऋषि चड्डा सहित तमाम कलाकारो ने गजब की एक्टिंग की थी, और अपनी इस एक्टिंग से न केवल नैनीताल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे देश में अपनी अलग चमक बिखेरी है। आपको बता दें कि यह वेब सीरीज कैंडी फ़िल्म की पृष्ठभूमि नशे और उत्तराखंड की किवदंतियों में शुमार मशान( छल,भूत) पर आधारित थी। कैंडी की कहानी थ्रिलिंग, सस्पेंस से भरी हुई थी।

बताते चलें कि नैनीताल के चारु तिवारी और संतोख बिष्ट की यथार्थ कास्टिंग एजेंसी के द्वारा नैनीताल के युवाओं और बच्चों को इस हिट वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया, जिनमें नैनीताल और हल्द्वानी के कलाकारों वैभव जोशी, आर्यन राज, लकी बिष्ट, राजेश आर्य, अजय कुमार, सतीश कुमार, प्रदीप त्यागी, कुणाल तिवारी, प्रतिभा पंत, देवेंद्र बिष्ट, कंचन वर्मा, मुशीर मलिक, अंकित चौधरी, दाउद हुसैन, दीपिका पांडे, विकी जयसवाल, संतोष बिष्ट, कौशल साह, मदन मेहरा, के सी तिवारी, महेंद्र प्रसाद, प्रदीप त्यागी, सतीश कुमार, संतोष कुमार, सौरव, पुनीत कांत, मनीष जोशी, अनिल अरोड़ा, राजेश आर्य, अजय कुमार, हार्दिक नंदा, जरा अली, अंकिता मेहरा, संध्या बोरा, गुंजन मेहरा, इंद्रा मेहरा, शांति कनवाल समेत कई स्थानीय लोगो को मौका मिला।

यथार्थ कास्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर चारु तिवारी ने बताया कि एजेंसी द्वारा केवल नैनीताल ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड के कई ज़िलें के कलाकारों को रोजगार दिया जाता है। बताया कि कास्टिंग एजेंसी द्वारा एक्टिंग की रुचि रखने वाले कलाकरों को अभिनय की बारीकियां सिखाई जाती है। बताया कि अब तक आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर, नवोदय स्कूल रानीखेत, नवोदय स्कूल ऊधम सिंह नगर समेत अन्य स्थानों पर वर्क शॉप लगाई जा चुकी है।

error: Content is protected !!