नैनीताल : नगर पालिका के खाते से डेढ़ लाख की धनराशि गायब, आखिर कहाँ गायब हुई यह रकम…….

Spread the love

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल के विभागीय खाते से करीब डेढ़ लाख की धनराशि निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा की ओर से कोतवाली मल्लीताल में शिकायती पत्र दिया गया है। लेकिन खास बात यह है, कि संबंधित धनराशि की निकासी जिन चेक नंबरों से हुई है, वह चेक बुक पालिका के पास सुरक्षित है। शिकायत मिलने के बाद मल्लीताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद नैनीताल का विभागीय खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। बीती 23 मार्च तथा 2 अप्रैल को खाते से चेक के माध्यम से एक लाख 48 हजार तीन सौ रुपये निकाले गए। इस संबंध में पालिका के विभागीय अधिकारियों को जानकारी मिली, तो यहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद उन्होंने प्रकरण में विभागीय जांच के लिए दस्तावेज देखे। इस दौरान बैंक से बातचीत में यह पता चला कि संबंधित धनराशि जिन चेक नंबरों के माध्यम से भुगतान की गई है। वह चेक तो पालिका के पास सुरक्षित हैं। ऐसे में पालिका प्रशासन की ओर से पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया। कोतवाल मल्लीताल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि प्रकरण में पालिका प्रशासन के साथ ही बैंक प्रबंधन से भी इस प्रकरण में बातचीत की जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=X46jB3qrhb4&t=2s

error: Content is protected !!