उपलब्धि ! कुमाऊं विश्वविद्यालय कुश्ती खेल के इतिहास में तनु मलिक ने प्राप्त किया पहली महिला पदक विजेता खिलाड़ी होने का गौरव

Spread the love

नैनीताल। चौधरी बंशी लाल विश्वविद्यालय भिवानी, हरियाणा में बुधवार को सम्पन्न हुई तीन दिवसीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की कुश्ती खिलाड़ी तनु मलिक ने रजत पदक हासिल किया है। चैंपियनशिप के अंतिम दिन कुविवि कुश्ती खिलाड़ी ने रजत पदक जीतकर कुमाऊं विश्वविद्यालय व उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 14 मार्च से 16 मार्च तक चौधरी बंशी लाल विश्वविद्यालय भिवानी हरियाणा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में कुविवि की छात्रा तनु मलिक ने फ्री स्टाइल महिला कुश्ती के 65 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर कुमाऊं विश्वविद्यालय खेल के इतिहास में सर्वप्रथम महिला पदक विजेता खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया है और सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी।

डॉ. शर्मा ने कहा कि तनु मलिक ने कोल्हापुर यूनिवर्सिटी को 10-0, व  दिल्ली विश्वविद्यालय को 10-0, बेंगलुरु विश्वविद्यालय को 10-0, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 10-0, साउथ विश्वविद्यालय को 10-0 और सेमीफाइनल में हिसार विश्वविद्यालय की प्रीति को 6-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन फाइनल मुकाबले में इंजरी होने के कारण प्रतिभाग नहीं कर सकी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

बता दें कि तनु मलिक साईं इंस्टिट्यूट जसपुर की छात्रा है। वहीं प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल महिला कुश्ती के 53 किलो भार वर्ग में सलोनी रानी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रीक्वार्टर फाइनल तक पहुंची। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के.जोशी ने पदक विजेता तनु मालिक व टीम कोच सतीश कुमार के वापस लौटने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया और खिलाड़ी को प्रोत्साहन धनराशि 18000 रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

वहीं कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने कहा कि तनु मालिक की सफलता से कुमाऊं विश्वविद्यालय में उल्लास का माहौल है। उन्होंने क्रीडा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा की पहचान करके उनको बेहतर मार्गदर्शन देकर उनको प्रोत्साहित करते है।
तनु मलिक की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ साईं इंस्टीटूट जसपुर की प्राचार्य डॉ.ममता सिंह, गोल्डन पब्लिक स्कूल, जसपुर के प्रबंधक सुशील मलिक, टीम मैनेजर सुनील कुमार, प्रशिक्षक सतीश कुमार, कुलसचिव दिनेश चंद्र ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

error: Content is protected !!