नैनीताल : नैनीताल क्लब में 15 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ

Spread the love

नैनीताल। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का 15 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग का नगर के मल्लीताल स्थित नैनीताल क्लब पर दीप प्रज्वलित कर मंगलवार को शुभारंभ किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की ज़िलें के 80 उपकेन्द्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती अभी तक कि जा चुकी है , समुदाय में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के आने से स्वास्थ्य सेवाओं को ज़िलें के हर घर तक पहचाने में आसानी होगी।
15 दिवसीय ट्रेनिंग के तहत महिला स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ, टीकाकरण, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, टीबी कार्यक्रम, एड्स, अन्य के विषय पर जानकारी दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्थानीय आबादी को स्वास्थ्य जानकारी और सेवाएं जैसे प्राथमिक चिकित्सा, टीके, निदान, परामर्श, वितरित करना , अपने रोगियों के स्वास्थ्य की तलाश करने वाले व्यवहार में सुधार करना, उनके सामने आने वाली स्थितियों और चुनौतियों की उनकी अनूठी समझ को नियोजित करना, क्लीनिक या स्वास्थ्य सुविधाओं में जाने में असमर्थ रोगियों के घर का दौरा करना, रोगियों और मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली के बीच संचार, कनेक्शन और देखभाल की सुविधा प्रदान करना, स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं और नीति में सुधार की सूचना देने में मदद करने के लिए उनके समुदाय की आदतों, स्थितियों और जनसांख्यिकी पर डेटा एकत्र करना।

कर्यक्रम में ट्रेनर डॉ. गौरव, डॉ. विपुल द्वारा ट्रेनिंग दी गई इस मौके पर मदन मेहरा, , बसंत गोस्वामी, दीवान बिष्ट, हेम जलाल, देवेन्द्र बिष्ट, सुनीता भट्ट उपस्थित रहे।प्रशिक्षण का संचालन मदन मेहरा ने किया।

error: Content is protected !!