नैनीताल : बीडी पांडे अस्पताल का 128 वां स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से

Spread the love

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल का   128 वां स्थापना दिवस सोमवार को केक काटकर व दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से मनाया गया। बता दें पिछले 5 वर्ष पूर्व बी ड़ी पांडे चिकित्सालय का स्थापना दिवस नैनीताल के युवा दीपक बिष्ट द्वारा शुरु किया गया था। जिसके बाद पिछले 5 वर्षों से लगातार बीडी पांडे चिकित्सालय का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस दौरान वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने कहा की 17 अक्टूबर 1894 में चार्ल्स फ्रोस्फेट ने बीडी पांडे अस्पताल की नींव रखी। जबकि आजादी के बाद वर्ष 1960 में कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे के नाम पर अस्पताल का नामकरण हुआ। डॉ.एमएस दुग्ताल ने बीडी पांडे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अध्यापक, सैन्य अभियंता, पत्रकार, संपादक, स्वतंत्रता सेनानी रहे।
वहीं 1926 -30 में वह प्रांतीय काउंसिल के सदस्य, 1935-37 में सदस्य केंद्रीय एसेंबली, 1955-57 लोक सभा सदस्य भी रहे। अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के चेयरमैन रहे स्व.पांडे को समाज सुधारक और कुप्रथा के दमनकर्ता के रूप में भी जाना जाता है।
कार्यक्रम में ताल चैनल के माध्यम से नैनीताल का इतिहास सहित अन्य इतिहासो को उजागर करने वाले दीपक बिष्ट को उनके कार्यों के लिए शॉल उड़ाकर प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पीएमएस डॉ. वीके पुनेरा,डॉ. वीके मिश्रा,डॉ. आरके वर्मा,डॉ. एमएस दुग्ताल,डॉ. हाशिम अंसारी, डॉ. नेहल रतन, डॉ. हिमांशु, डॉ. वीरेंद्र मिश्रा, आईके जोशी, शशि कला पांडे, प्रतिभा, जगदीश कीरोला, गोविन्द प्रसाद रजनीश मिश्रा, महेंद्र प्रसाद समेत स्टाफ मौजूद रहा।

error: Content is protected !!